जीवन में अंक का विशेष महत्व होता है. हम जो भी काम करते हैं उसे किसी नंबर के नाम से याद करते हैं. धार्मिक शास्त्रों में भी कुछ नंबर को लेकर कई तरह की बातें बताई गई है. अक्सर आपने देखा होगा कि होटल में तेरा नंबर के कमरे नहीं होते. इसके साथ ही किसी अपार्टमेंट में भी तेरा नंबर के कमरे नहीं होते. कई लोग इस नंबर को शुभ नहीं मानते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार कई देशों में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है, हालांकि इस नंबर को पूरी तरह से गलत नहीं कहा जा सकता. पश्चिमी देशों में लोगों को 13 नंबर का डर रहता है, वे 13 नंबर वाले कमरे को छोड़ देते है. वहीं फ्रांस में डाइनिंग टेबल में 13 सीट रखने से लोग डरते हैं। वहीं हिंदू धर्म में तेरा नंबर को मृत्यु के दौरान होने वाले अनुष्ठानों से जोड़कर देखा जाता है। किसी की मृत्यु के समय 13 ब्राह्मण भोज और पिंडदान कराया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है, अंक ज्योतिष में 13 नंबर को पवित्र माना जाता है. इस नंबर को अपनाने वालों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वही 13 नंबर को सफलता पाने का प्रतीक भी माना जाता है.
नरेंद्र मोदी की पत्नी करेंगी अयोध्या में माता सीता के मंदिर का भूमि पूजन
माता सीता की पायल देखकर क्यों रोए थे श्री राम
3 बार का सस्पेंड दरोगा पहुंचा प्रेमानंद जी के पास, बातें सुन महाराज जी ने.....
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।