Ticker

6/recent/ticker-posts

राधा कृष्ण रंगे अपराजिता के रंग, खेली फूलों की होली

कानपुर। फजलगंज स्थित अपराजिता सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम हमेशा रहती है। इसी कड़ी में सेंटर ने शनिवार को राधा-कृष्ण उत्सव व बेस्ट राधा-कृष्ण जोड़ी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में राधा-कृष्ण बनकर आए कलाकारों ने मनमोहक झांकी, नृत्य और फूलों की होली खेली। वहीं राधा-कृष्ण बनकर आए बच्चों नें सांस्कृतिक भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण से जुड़े प्रश्नों को पूछा गया। सही उत्तर देने वाली बेस्ट जोड़ी दीपशिखा-शिवांगी और खुशबू-रजनी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने चाहे झगड़ा करो कन्हैया तोहे..., ढ़ोला आयो रे..., बुलाय रही राधा रानी...,जैसे गानों में खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति किया। आखिर में केंद्र के सभी लोगों ने राधा-कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया और जमकर आनंद उठाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ