जन्म और मरण संसार की सबसे बड़ी सच्चाई है। जिस तरह से व्यक्ति को इस संसार में नियमों के साथ रहना होता है, उसी तरह हिंदू धर्म में उसके मरने के बाद भी कई नियमों का पालन मृतक के परिवार जनों को करना होता है. इसी तरह मृतक की तेरहवीं पर भोज करवाया जाता है, लेकिन क्या इसमें भोजन करना सही है? आइए जानते हैहिंदू मान्यताओं के अनुसार इस भोज से मृतक की आत्मा को पूर्ण शांति मिलती है. मृत्यु भोज का खाना सदैव जरूरतमंदों और गरीब लोगों को देना चाहिए तभी इसका शुभ फल मिलता है. सभी को मृत्यु भोज में खाना नहीं खाना चाहिए. किसी की मृत्यु के पश्चात केवल ब्राह्मणों को ही भोजन करवाना चाहिए और दान देना चाहिए. शास्त्रों में इसी बात पर जोर दिया गया है. मृत्यु भोज में केवल जरूरतमंद लोगों को ही भोजन करना चाहिए इसके अलावा यदि कोई संपन्न व्यक्ति इसमें खाता है तो उसे उसकी तरक्की रुक जाती है. मृत्यु भोज में खाना खिलाने का वाले का मन दुखी होता है। और शास्त्रों में दुख का भोजन खाने की मनाही है।
प्रेमानंद महाराज को सुनने वाले हर शख्स पर हो रही ये 3 भगवत्कृपा, बस इस बात को मान लें
वास्तुशास्त्र से जाने घर के बाहर कौन सा रंग कराने से आती है बरक्कत
चमत्कार-खाटू श्याम के मंदिरों में मिले नन्हें पदचिन्ह, भक्तों ने बताया माता का चमत्कार
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।