Ticker

6/recent/ticker-posts

जया किशोरी ने बताई शादी की सही उम्र



पढ़ाई लिखाई पूरी होने के बाद जब नौकरी लग जाए तो, आस पड़ोस और परिवार रिश्तेदार पूछने लग जाते हैं, कि आखिर शादी कब करोगे। हमारे समाज में शादी की उम्र को लेकर काफी चर्चा होती रहती है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है की शादी को उम्र से जोड़कर नहीं रखना चाहिए।वहीं कई लोग के विचार होते हैं कि एक सही उम्र में शादी हो जानी चाहिए...इस पर मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शादी की सही उम्र बताई है। जया किशोरी ने बताया कि शादी कोई काम नहीं है जो की एक समय आते ही करने लग जाए। उनका कहना है कि जब लड़का लड़की दोनों समझदार हो जाते हैं और अपने फैसले लेने के लिए आप अनमनिर्भर बन जाते हैं। तभी शादी करनी चाहिए।ऐसे में शादी करने के लिए सबसे अच्छी उमर होती है जब लड़का लड़की बिल्कुल समझदार हो जाए और अपने फैसले खुद लेने लग जाए और शादी को कोई बोझ ना समझे ताकि उसको अच्छे से निभा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ