अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ के बाद भी रामलला की देखरेख राजकुमार की तरह की जा रही है, ताकि उन्हें कोई समस्या ना हो. भक्तों को दर्शन देने के बीच रामलला सहज रहें इसका भी ध्यान रखा जाता है. कुल मिलाकर रामलला की देखभाल एक राजकुमार की तरह ही की जा रही है, जो 5 वर्ष के बालक हैं. फिर चाहे उनकी रुचि के भोजन की हो, आराम की हो या मनोरंजन की हो. रामलला के दर्शन पाकर भक्त भाव-विभोर हो रहे हैं. वहीं 24 घंटे रामलला के भोजन, शयन, आराम आदि सभी क्रियाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।