Ticker

6/recent/ticker-posts

नौकरी, बिजनेस करने वाले ऐसे कर सकते है भक्ति, प्रेमानंद जी ने बताया


वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चाहे कोई नौकरी वाला हो, बिजनेस वाला हो या अन्य कोई काम करने वाला रोज नाम जपना करना नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा नौकरी करने वालों को नौकरी करते रहना चाहिए. बिजनेस करने वालों को उस पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए। बस उसी बीच में राधे-राधे का नाम जपते रहना चाहिए क्योंकि कर्म प्रधान होते हैं इसलिए अपने कर्मों को नहीं त्यागना है। रिटायर होने के बाद भी दिनचर्या को देखना चाहिए। उन्होंने कहा अगर कोई राष्ट्र की सुरक्षा में लगा है तो उसके लिए कोई दिनचर्या नहीं होती है, बस भगवान का नाम जपते रहना चाहिए क्योंकि कौन सी सांस आखिरी है यह कभी नहीं बताया जा सकता। उन्होेने बताया कि भगवान की भक्ति करना सबसे आसान है। इसमें कोई देश, काल, परिस्थिति को नहीं देखा जाता। अशुद्ध जगह भी नाम जप करते रहना चाहिए क्यूंकि भगवान का नाम परम शुद्ध होता है। इसे जपने हम शुद्ध हो जाते है,भगवान का नाम अशुद्ध नहीं होता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ