Ticker

6/recent/ticker-posts

जब स्टेशन पर एक साथ रुकी अयोध्या जाने वाली और अयोध्या से आने वाली ट्रेने, उतरकर यात्री ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल


कानपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में राम भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन और फ्लाइट भी चलाई गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा. दरअसल एक रेलवे स्टेशन पर अयोध्या जाने वाली और वहां से आने वाली ट्रेन एक साथ रुक गई. दोनों ट्रेनों से रामलाल का दर्शन करके आ रहे भक्त और रामलाल के दर्शन करने जा रहे हैं श्रद्धालु ट्रेनों से नीचे उतरे और एक साथ भक्ति भाव में डूबकर नाचने लगे। सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों ट्रेनों से यात्री उतरकर जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं और भजन कीर्तन कर भक्ति में नाच रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ