जया किशोरी की शादी कब होगी। उन्हें संंत समझने वालो ं को जया किशोरी ने दिया जवाबकथावाचक जया किशोरी और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय है। वो करियर, प्रेम, रिश्तों और शादी जैसे मुद्दों पर खुल कर अपने विचारों को रखने के लिए जानी जाती है। अक्सर लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश करते है।जया किशोरी क्या खाती है,कहां की रहने वाली है, कितना पढ़ी लिखी है. उनके प्रशंसक ये जानने के लिए काफी उत्सुक रहते है। इसके अलावा एक सवाल और है जो जया किशोरी को फॉलो करने वाला हर शख्स जानना चाहता है कि उनकी शादी कब होगी. कई लोग यह मानते है कि जया किशोरी एक संत है और वह अपनी जिंदगी एक संत की तरह ही बिताएंगी।
कुछ समय पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने शादी के बारे में पूछे गए सवाल पर यह उत्तर दिया था.. उन्होंने कहा था कि मैं अपने काम में बहुत खुश हूं, बड़े चेंज के लिए अभी तैयार नहीं हूं। शादी के लिए अभी कोई सोच विचार नहीं है। जब कुछ तय होगा तो अपने वैरिफाइड चैनल पर बता दूंगी। जया किशोरी ने आगे कहा कि, मैने हमेशा से कहा है कि मैं कोई संत या साध्वी नहीं हूं। मुझे भगवान अच्छे लगते है। और भगवान से जुड़ा ज्ञान बांटने की कोशिश करती हूं।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।