मंगली प्रसाद के हाता में विराजे गणपति
कानपुर। गणपति आते है तो खुशियां लाते है और जब जाते है तो अगले बरस आने की आस जगा जाते है। भक्त बड़ी श्रद्धा से गणेश चतुर्थी में गणपति की सेवा करते है और 10 दिन बाद धूम धाम से विसर्जन करते है। ऐसे ही गणेश की भक्ति में डूबे दिखे लक्ष्मीपुरवा निवासी। कितनी भी परेशानियां हो लेकिन उनसे भी ऊपर उठकर अपने भगवान के प्रति जो लगन उन्होंने दिखाया है, उससे उनका अटूट विश्वास साफ जाहिर होता है।
मंगली प्रसाद के हाता में सभी श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास से गणपति की सेवा की। आया बप्पा मोरया...., गणपति बप्पा मोरया.... जैसे भजनों के साथ उत्सव मनाया। साथ ही भंडारा भी खिलाया। आखिर में गणपति को भीगी पलकों के साथ विदा किया और उनसे वादा लिया अगले बरस तू फिर से आएगा।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।