Ticker

6/recent/ticker-posts

डिजी शक्ति योजना के तहत डॉ. वीरेंद्र स्वरूप में बांटे गए स्मार्ट फोन व टेबलेट

 कानपुर। किदवई नगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आफ कानपुर मैट्रो के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व प्राचार्या डॉ. पूनम मदान ने किया। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए छात्रों को स्मार्ट फोन व टेबलेट बांटे। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है। आयोजन में डॉ. पूनम मदान ने स्मार्ट फोन के सही उपयोग के बारे में बताया। आज के तकनीकि युग में स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस मौके पर डॉ. अनीता शर्मा, प्रो. पूनम गुप्ता, प्रो. आशा अवस्थी, प्रो. आशीष कुमार, डॉ. संदीप त्रिपाठी, प्रो. अनिरुद्ध यादव, प्रो. प्रतिमा तिवारी, प्रो. सरला मन्ध्यान, प्रो. शिप्रा मिश्रा, प्रो. ऊषा मिश्रा, प्रो. ज्योति सेंगर, प्रो. नेहा शुक्ला, प्रो. नाजिश खान, प्रो. जसनीत कौर समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ