कानपुर। गोल्डन लायनेस ईस्ट क्लब ने 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, नानकारी, आईआईटी प्रधान गेट में जश्न मनाया। गोल्डन लायनेस हेमलता शर्मा ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर हवा में आजादी का रंग घोल दिया। स्वास्थ्य के बारे जागरुक करते हुए डॉ. सौरभ माथुर ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के नुस्खे बताए। क्लब की ओर से बच्चों में कॉपी, पेंसिल, बिस्किट आदि जरुरत का सामान बांटा गया।कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंह ने किया। साथ ही सोनिया जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रितु जैन, रुचि जैन, वीना गुप्ता, नीलम खेडिया, मृदुला आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।