संवाद न्यूज एजेंसी
कानपुर। कानपुर शहर में द युवा प्राइम की टीम ने कानपुर को स्वच्छता सर्वे में टॉप में लाने के लिए मुहिम शुरू की। टीम के सदस्य शिवम त्रिपाठी और सुलक्षणा दुबे ने कल्याणपुर के आजाद नगर स्थित आशादेवी मंदिर में जाकर गंदगी की रिपोर्टिंग की।
मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु पूजा की सामग्री फूल, मिठाई के डिब्बे आदि सामग्री को खुले में फेंक रहे थे। कूड़ादान के आस पास कूड़ा बिखरा पड़ा था। टीम ने रिपोर्टिंग कर लोगों को साफ सफाई के फायदे गिनाए साथ ही शपथकर्ता अंकित कुमार, डॉ. एस बी सिंह, आनंद कुमार ने भविष्य में कूड़ा कूड़ेदान में डालने और स्वच्छ सर्वेक्षण में कानपुर शहर को देश में टॉप लाने की शपथ ली।
नवंबर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में कानपुर, देश में 21वें व प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।