प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली जया किशोरी अक्सर ही अपने विचारों को लेकर ट्रैंड में रहती है। उनकी बातों को 6 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक बड़े ध्यान से सुनते है और अपने जीवन में उतारते है। इसके साथ ही जया किशोरी का क्रेज युवाओं के बीच भी खासा देखने को मिलता है। जहां एक तरफ कथा के द्वारा वे लोगों को भगवान की भक्ति की ओर ले जाती है तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को उनके लव रिलेशनलिप, शादी, बच्चों की परिवरिश, परिवार आदि से जुड़े भी यूजफुल टिप्स देती है जिसका फायदा युवाओं को होता है और यही कारण भी है कि जयाकिशोरी के एक अध्यात्मिक वक्ता के होने के बावजूद लाखो की संख्या में युवा उनको फॉलों करते है। बता दें कि जया किशोरी अक्सर ही अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से अपने विचारों या खुद से जुड़ी कई आवश्यक सूचनाओं को वीडियो के जरिए अपने फैंस को देती है वैसा ही एक वीडियो जयाकिशोरी ने अपने यूट्यूब चैनल में जारी किया है....
बता दें कि जारी इस वीडियों ने जया किशोरी ने अपने सभी फैंस को रामनवमी की बधाई दी है और साथ ही सभी को ये बताया है कि रामनवमी को उनकी ओर से भगवान राम के लिए गाया गया भजन भी रिलीज होने वाला है। उन्होंने अपने वीडियों में उस भजन की हुक लाइन भी गाई है। और अपने सभी फैंस से गुजारिश भी की है कि वे रामनवमी पर उनके भजन को जरूर सुनें।
जया किशोरी के @iamjayakishori पर जारी किया गया वीडियो
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।