Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेमानंद महाराज सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर्स की टीम इलाज में लगी, जाने अब कैसी है हालत


वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की बीती रात शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आनन-फानन में रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। बता दें कि महाराज जी की तबियत उस समय बिगड़ी जब वे अपने आश्रम में स्थित मंदिर में संध्या आरती कर रहे थे। और उसी दौरान महाराज जी के सीने में सीने में भयंकर दर्द होने लगा। महाराज जी की तबियत ज्यादा खराब होते देख उनके शिष्यों के हाथ पांव फूलने लगे और उन्होंने आनन फानन में महाराज जी को वृंदावन के ही रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। महाराज जी के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम लग गई। और उनके एक के बाद एक कई चेकअप किए गए। चेकअप रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने प्रेमानंद महाराज को खतरे से बाहर बताया। वहीं दूसरी ओर जैसे ही महाराज की तबीयत खराब होने की खबर उनके भक्तों को लगी तो प्रेमानंद महाराज के चाहने वालों का तांता लग गया। देखते ही देखते हजारों भक्त अस्पताल पहुंच गए।


और सभी महाराज जी के स्वस्थ होने की कामना भक्ति करने लगे। जब डॉक्टरों ने  महाराज जी को डिस्चार्ज किया तो परेशान भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़ें। महाराज जी को स्वस्थ्य देखने पर ही भक्तों के चेहरों पर मुस्कान लौटी। बता दें कि प्रेमानंद महाराज की 17 साल से दोनों किडनियां फेल हैं जिसकी वजह से रोजाना उनका  डायलिसिस होता है। कई बार किडनी की परेशानी होने के चलते उन्हें शारीरिक कष्ट की वजह से अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा है। बता दें कि प्रेमानंद महाराज राधा रानी के अनन्य भक्त हैं और दिन रात उनकी सेवा में रहते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ