्
राधा रानी के परम भक्त और आध्यात्मिक गुरू प्रेमानंद महाराज वैसे तो अक्सर ही अपने प्रवचनों से सभी का मन छू लेते है। चाहे बड़ा हो या बच्चा महाराज जी की बातेें सभी के काम आताी है और उनके जीवन को आसान बनाती है। आज हम आपको महाराज जी के द्वारा कही हुई कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे है जो आपको अपने बच्चों को बचपन से ही जरूर सिखानी चाहिए। ये बातें आपके बच्चे का जीवन में मार्गदर्शन तो करेंगी ही साथ ही सही रास्ते पर चलने, सच बोलने और रिश्तों को निभाना सिखाएंगी। जिससे उसकी एक मजबूत पर्सनैलिटी विकसित होगी।
तो आइए जानते है उन सभी बातों के बारे में जो माता-पिता को अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए....
दूसरों की मदद करें
श्री प्रेमानंद महाराज का कहना है कि मानव जीवन सत्य पर चलने का मार्ग है। आप दूसरों की मदद करें, अपने माता-पिता की सेवा करें, जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और बीमार लोगों की देखभाल करें। उनका कहना है कि यही जीवन है। अगर आप अपने बच्चे को ये सीख देते हैं, तो उसमें दयालुता और सहानुभूति का भाव विकसित होगा।
ईश्वर जरूर मदद करेंगे
श्री प्रेमानंद महाराज जी के वचन हैं कि आपको किसी भी तरह की मुश्किल से निकालने के लिए ईश्वर खड़े हैं। आपको किसी और की राह नहीं तकनी चाहिए और न ही किसी और पर भरोसा करना चाहिए। इस गुण को अपनाने से आपका बच्चा आत्मनिर्भर बनेगा और अपने कामों और मुश्किलों से निपटने के लिए उसे दूसरों की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही वो अपने कर्म पर भरोसा करना सीखेगा।
खुद को सुधाारने पर ध्यान दें
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।