Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वगुण संपन्न बच्चा चाहिए तो प्रेगनेंसी में जपे यह मंत्र


हर पेरेंट्स चाहता है कि उनका बच्चा सर्व गुण संपन्न हो। अगर आप भी अपने मन की कामना पूरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहद शक्तिशाली मंत्र बताने जा रहे हैं, गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वस्थ खुश और भाग्यशाली बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में इस मंत्र को बेहद प्रभावी बताया गया हैे. गर्भधारण के समय से प्रसव तक इसे रोज जपना होगा. यह मंत्र है ....ओम् रक्ष रक्ष कनत्य़क्ष ,रक्ष त्रैलोक्य रक्षगम, भक्त नाम बयं कर्ता, द्रथ भव पवर्णवत्.... इसे पढ़ने के नियम क्या है यह भी जान ले, सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश की पूजा करें फिर भगवान के सामने ही बैठकर इस मंत्र का जाप 108 बार करें। मंत्र का जाप करते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए और प्रसाद चढ़ाकर खुद भी उस प्रसाद को खाएं। इस श्लोक के जाप से आपका ही नहीं बच्चे का भी जीवन सुखमय बन जाएगा। ध्यान रहे इस मंत्र को पढ़ने के साथ डॉक्टर के भी संपर्क में रहे और चेकअप कराते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ