Ticker

6/recent/ticker-posts

रामलला के दर्शन के लिए नहीं रूक रहा भक्तों की तांता


बालक राम के दर्शन के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से अब तक करीब-करीब 15 लाख श्रद्धालु अभी तक राम लला के दर्शन कर चुके हैं। और यह आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान रामलला पर रिकॉर्ड चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है। रोजाना करीब दो से ढाई लाख लोग मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे। पहले जहां भीड़ एक साथ मंदिर में प्रवेश कर रही थी अब उसमें भी परिवर्तन किया गया है। अब  श्रद्धालुओं को एक-एक के ग्रुप में करके रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। आगे भी यही क्रम जारी रखने की उम्मीद है। इसके साथ राम भक्त रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में दान लिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की दर्शन की भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने बालक राम की आरती और दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ