Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी के तीन जगहों वाले बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार


उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन जगहों की मांग वाले बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा, "सीएम संविधान से बंधे हैं। उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो सीएम के तौर पर ली गई उनकी शपथ के मुताबिक न हो। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौरव कौन हैं और पांडव कौन हैं?... कौरव संख्या में अधिक थे... बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है... जीत उनकी होगी जिनके पक्ष में भगवान हैं।"
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तंज कसते हुए विधानसभा में कहा था कि तब भी दुर्योधन ने कहा था कि सुई की नोक के बराबर जगह नहीं दूंगा तो महाभारत होनी ही पड़ी। यहां भी वोट बैंक के लिए हमारी संस्कृति और आस्था को रौंदने वाले आक्रांताओं का महिमामंडन किया गया, जिसे अब देश स्वीकार नहीं करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ