Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन करता है राम मंदिर की देख रेख, कैसे चलता है राम मंदिर का कामकाज


कानपुर।  मंदिर के निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की है। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में 15 सदस्य हैं इनमें से एक सदस्य हमेशा दलित समाज का ही रहेगा। ट्रस्ट में 15 सदस्यों में से नौ स्थाई और 6 नामित सदस्य हैं। ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हिंदू होना अनिवार्य है। राम मंदिर ट्रस्ट में एक-एक प्रतिनिधि केंद्र और राज्य सरकार का होता है। यह सदस्य ias officer है। नृत्य गोपाल दास इस ट्रस्ट के अध्यक्ष है वह मणि रामदास की छावनी के पीठाधीश्वर है। चंपत राय राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव है। मंदिर निर्माण की प्रशासनिक जिम्मेदारी उनके पास ही है । स्वामी गोविंद देवगिरी राम मंदिर के कोषाध्यक्ष है। नृपेंद्र मिश्रा राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन है। केशवन अयंगर पराशरण राम मंदिर के संस्थापक ट्रस्टी सदस्य हैं ट्रस्ट में अवनीश अवस्थी यूपी सरकार के प्रतिनिधि हैं। वे लोक गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं। केंद्र सरकार की ओर से ज्ञानेश कुमार इस ट्रस्ट के सदस्य हैं। इनके अलावा भी ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी है जो राम मंदिर से जुड़े काम काज तो देखते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ