Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या जा रही स्पेशल ट्रेन में जब लगे ऐसे नारे तो लोगों के चेहरोंं के बदले हाव-भाव

कानपुर। अयोध्या धाम के लिए रेलवे विभाग की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन जब रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तो ट्रेन में मौजूद लोग नारे लगाने लगे।.... अयोध्या धाम जाने के लिए स्पेशल ट्रेन में बैठे यात्री काफी उत्साहित दिखे। उनकी आंखों में राम लला के दर्शनों के लिए अलग ही उत्साह था।गाड़ी रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों की ओर से जय श्री राम के नारे लगाए गए, जिससे पूरा रेलवे स्टेशन ही श्री राम नाम से रंग गया।यात्रियों ने एक ही स्वर में कहा कि वह बेहद खुश है कि उन्हें अपने इस जीवन में अयोध्या धाम जाकर राम लला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। अपने आराध्य प्रभु राम के दर्शन की मनोकामना पूरी होने की खुशी में सभी के चेहरों पर मुस्कान थी।बता दें कि अयोध्या धाम के लिए चलाई गई सभी स्पेशल ट्रेन की सभी सीटें पूरी तरह से फुल जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ