असल जिंदगी में शांत औऱ शर्मीले अंदाज वाले सनी देओल नें आखिर ऐसा क्या पोस्ट कर दिया कि कर दिया कि सभी लोग सुबह से ही उनकी पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई..... न पत्नी, न बच्चे और न हीं पिता कौन है ये शख्स जो सनी देओल की जिंदगी में है इतना खास कि उसके साथ गले लगके फोटो शेयर करने में कोई हिचक नहीं हुई। आखिर किसके लिए सोशल मीडिया में शनी ने ऐसा लिखने से पहले एक बार भी नहीं सोचा कि उनकी पोस्ट देखने के बाद उनकी पत्नी को कैसा लगेगा...
जी हां आज हम आपको अपनी इस वीडियों में इस बारे में ही बताएंगे...रिश्तों को कैसे निभाया जाता है अगर आप ये सीखना चाहते हो तो बॉलीवुड में एक ही परिवार का नाम सबके जुबां पर होता है और वो है सुपरस्टार धर्मेंद्र का परिवार। उनके बड़े बेटे शनी देओल अपनी फिल्मों मेंं वैसे दमदार सीन करते नजर आते है लेकिन अपनी असल जिंदगी में वे उतनी ही शर्मीले और सादगी से भरी जिंदगी जीते है. अगर उनके परिवार के बीच रिश्तों की बात करें तो सनी इस उम्र में आकर आज भी अपने पिता की उतनी ही इज्जत और प्यार करते है जितनी कि कोई छोटा बच्चा करता है। इतना ही नहीं अपने छोटे भाई बॉबी देओल पर भी वे जी भर प्यार लुटाते है। और ऐसा ही आज का दिन है जब सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के जन्मदिन पर प्यार लुटाते नजर आए।
सनी की इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस लगातार बॉबी को बर्थडे की ढ़ेरों बधाइयां दे रहे है। वहीं पिछला साल 2023 देओल परिवार के लिए शानदार रहा है। एक तरफ जहां सनी देओल ने गदर-2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था तो वहीं एनिमल के जरिए बॉबी को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली. इस साल धर्मेंद्र की रॉकी और रानी की प्रेमकहानी भी सुपरहिट रही। सनी देओल की पोस्ट के बाद से बॉलीवुड के तमाम सितारे उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।