कानपुर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने माने कवि कुमार विश्वास भी अयोध्या पहुंचे हैं. इस मौके पर उनके साथ ड्रीम गर्ल-2 फेम एक्टर मनोज जोशी भी अयोध्या पहुंचें. यहां कवि कुमार विश्वास ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य का क्षण है. इस क्षण के लिए लोगों ने 550 साल तक इंतजार किया और यह खुशी का त्योहार है. इस दौरान कुमार विश्वास ने प्राणप्रतिष्ठा और राम मंदिर आंदोलन के बारे में बोल रहे थे साथ में मौजूद अभिनेता मनोज जोशी भावुक हो गए और कुमार विश्वास के गले मिलकर रोने लगे.
वहीं अभिनेता मनोज जोशी ने कहा कि ये सिर्फ मेरी भावनाएं नहीं हैं, यहां आए हर राम भक्त को भी ऐसा ही महसूस हो रहा है. हर भारतीय के मन में यह खुशी है कि यहां रामलला की ‘प्राणप्रतिष्ठा’ हो रही है. उन्होंने कहा कि यह दिव्य रूप पूरा भारत और पूरी दुनिया देखेगी. इस खुशी को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता. हर कोई इस वक्त भावुक है. पीएम मोदी के कार्यकाल में यह मंदिर बना और भगवान राम ने उन्हें भेजा है. हर किसी को लगता है कि ‘राम राज्य’ शुरू हो गया है.
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।