Ticker

6/recent/ticker-posts

पौष पूर्णिमा पर रामनगरी में उमड़े ढाई लाख भक्त




पौष माह के शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि पौष पूर्णिमा कहलाती है।
इस साल पौष पूर्णिमा बृहस्पतिवार को मनाई गई। इस दिन रामनगरी में जयघोष गूंजता रहा। अयोध्या पहुंचे भक्तों ने न सिर्फ पावन सरयू में पुण्य की डुबकी लगाई, बल्कि रामलला के दर्शन को भी आतुर दिखे। रामनगरी सुबह चार बजे से ही से भक्तों से गुलजार हो गई। प्रशासन की तरफ से श्रृद्धालुओं के लिए चाक चौबंध व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पौष पूर्णिमा पर करीब ढाई लाख भक्तों ने अयोध्या आकर सरयू स्नान व मठ-मंदिरों में दर्शन किए।ऐसी मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान-दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। सभी कष्ट और दोष दूर हो जाते हैं। माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। 

प्राण-प्रतिष्ठा के पांचवें दिन भी श्रृद्धालुओें का जोश हाई 
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। 
प्रशासन भी भक्तों को चरणबद्ध तरीके से रामलला के दर्शन करा रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन से लेकर अब तक रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हो रही है। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रशासन के मुताबिक बृहस्पतिवार को  तीन लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए हैं। 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ