Ticker

6/recent/ticker-posts

लाखों की भीड़ अब बस से जाएगी अयोध्या


कानपुर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। 22 जनवरी को उद्घाटन के बाद से ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन कराने का ऐलान किया है। सभी दर्शनार्थियों को अमेठी से बस से अयोध्या भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि  तीन लाख से अधिक घरों तक प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित कर घर-घऱ प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। फरवरी के पहले हफ्ते में संसदीय क्षेत्र के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा पर बस से भेजा जाएगा। और सभी को प्रभु श्री राम के दर्शन कराए जाएंगे। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ