कानपुर। ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने आदेश दिया है कि चेकिंग अभियान में सतर्कता बरती जाए।इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस और एलआईयू को ज्यादा अलर्ट मे रहने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस सूत्रों का कहना हेे कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से नजर रखे हुए है। कोई भी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस तत्काल प्रभाव से कड़ा एक्शन लेगी। बता दें ज्ञानवापी परिसर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद बुधवार को मुकदमें के पक्षकारों ने सार्वजनिक कर दी थी। सर्वे के दौरान 32 जगह मंदिर से संबंधित प्रमाण मिले है। पक्षकारों ने जो सर्वे रिपोर्ट दी है, वह 839 पेज की है। इसके बाद योगी सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना होने की आशंका में वाराणसी में पुलिस बल तैनात कर दिया।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।