Ticker

6/recent/ticker-posts

रामलला की दिन और घंटो के हिसाब से होगी अष्टयामी सेवा


कानपुर। अयोध्या में आज से आम लोगों की रामलला के दर्शन की अभिलाषा आज से पूरी हो सकेगी।प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को सभी लोगों के लिए मंदिर के कपाट खुल रहे है। देशभर में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। अयोध्या में श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सेवा के बारे में बात करें तो

अब रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी।दोपहर में रामलला को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा। रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे। विशेष दिनों में वे पीले वस्त्र धारण करेंगे।

इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी। आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे। अब तक रामलला विराजमान की दो आरती होती थीं। रामलला के पुजारियों के प्रशिक्षक आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण ने कहा, अब रामलला की मंगला, शृंगार, भोग, उत्थापन, संध्या व शयन आरती होंगी। संभव है उत्थापन आरती पुजारी खुद कर लें और फिर दर्शन के लिए पर्दा खोलें। इसे लेकर ट्रस्ट ही घोषणा करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ