Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या में आज योगी ने किया ऐसा, जो आज तक किसी सीएम ने किया


कानपुर। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को अपने हाथों से उठाकर सीने से लगाया और पुजारियों को साैंप दिया। इसके बाद पुजारियों ने भव्य महल में रामलला को ले जाकर विधिविधान पूर्वक शयन कराया। 

27 साल तक टेंट में सर्दी, गर्मी व बरसात झेलने वाले रामलला 21 जनवरी की रात अपने भव्य नवनिर्मित महल में पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को अपने हाथों से उठाकर सीने से लगाया और पुजारियों को साैंप दिया। इसके बाद पुजारियों ने भव्य महल में रामलला को ले जाकर विधिविधान पूर्वक शयन कराया। 
राममंदिर के ट्रस्टी जगद्गुरु विश्वेश प्रसन्न तीर्थ व राममंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच रामलला को गोद में ले जाकर नए मंदिर में शयन कराया। 1949 में 22/23 दिसंबर की रात विवादित ढांचे के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी। 
इससे पहले रविवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान 114 कलशों में 108 प्रकार की औषधियों से युक्त देश-विदेश की पवित्र नदियों के जल से रामलला को दिव्य स्नान कराया गया। उनके मध्वाधिवास की प्रक्रिया पूरी की गई। पुत्रदा एकादशी पर वैदिक मंत्रों से ब्रह्मांड के सभी देवी-देवताओं को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया। 
इससे पहले रविवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान 114 कलशों में 108 प्रकार की औषधियों से युक्त देश-विदेश की पवित्र नदियों के जल से रामलला को दिव्य स्नान कराया गया। उनके मध्वाधिवास की प्रक्रिया पूरी की गई। पुत्रदा एकादशी पर वैदिक मंत्रों से ब्रह्मांड के सभी देवी-देवताओं को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ