Ticker

6/recent/ticker-posts

राम मंदिर को दान की गई चांदी की झाडू, रामलला के लिए ट्रस्ट की गुजारिश


 

कानपुर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला गर्भगृह में स्थापित हो चुके हैं.  हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं श्रद्धालु लगातार अपने रामलला को कुछ न कुछ भेंट भी चढ़ा रहे है. ये उपहार सोने-चांदी के जेवर आदि से लेकर मंदिर के लिए जरूरी सामान के तौर पर उपयोग में आने वाली वस्तुओं के रूप में भी है।  इसी क्रम में रामलला को एक और तोहफा भेंट में दिया गया है। अखिल भारतीय मांग समाज की तरफ से रामलला को चांदी की झाडू दान की गई है। झाड़ू का वजन लगभग 1,751 किलोग्राम है।  इसके साथ ही अखिल भारतीय मांग समाज ने मंदिर ट्रस्ट से अनुरोध भी किया है कि झाड़ू का उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाए। भगवान श्री राम लला के अभिषेक के बाद अयोध्या में आध्यात्मिक उत्साह बढ़ गया है, जिससे दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रतिष्ठा समारोह के केवल छह दिनों के भीतर, 18.75 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ