Ticker

6/recent/ticker-posts

दान पेटी से नोटों का अंबार निकाल रहे दो शख्स, कहीं ये रामलला की दानपेटियां तो नहीं?....ट्रस्ट ने दिया जवाब



कानपुर। राम मंदिर
 का उद्घाटन हो गया है। 23 जनवरी से रामलला के दर्शन शुरू हो गए हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से भक्तों की ओर से किए जा रहे दान को लेकर लेकर चर्चा में है। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के बाद से ही रिकॉर्ड चढ़ावा आया था। इसी बीच, एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग दोनों हाथों से पेटी में से पैसा निकालते हुए दिख रहे है। इस वीडियों में दावा था कि ये पैसा राम भक्तों ने रामलला के दर्शन के बाद दान पेटी में डाला है।
लेकिन अब इस पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से जवाब आ गया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वह राम मंदिर का नही है। ट्रस्ट ने कहा कि हमारे यहां बक्से में नोट नहीं होते हैं। काउंटर बनाए गए हैं। जहां दान आता है और उसकी रसीद काटी जाती है।इसके अलावा एक भी पैसा नहीं लिया जाता है। ट्रस्ट ने कहा कि दानपात्र का पैसा स्टेट बैंक के कर्मचारी ही निकालते हैं। इसे कोई देख तक नहीं सकता है। वहां हमारे लोग और स्टेट बैंक के कर्मचारी रहते हैं, जोकि मॉनिटरिंग करते हैं।राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि 22 जनवरी को करीब 6 लाख रुपए दान काउंटर पर कैश आए हैं। वहीं, ड्राफ्ट और चेक के जरिए प्रतिष्ठा वाले दिन 3 करोड़ रुपए आए हैं। अगले दिन 23 जनवरी को 27 लाख रुपए कैश आए हैं। 24 जनवरी को 16 लाख रुपए दान मिला है।दरअसल राम मंदिर में मंगलवार से रामलला के दर्शन शुरू हुए थे। पहले दिन रिकॉर्ड राम भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे, जिसको काबू करने के लिए पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए थे। इसके बाद खुद योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ