दिल्ली। मकर संक्रांति के अवसर पर आज (रविवार) देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2023 को आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापट्टनम के बीच चलेगी. जो करीब 700 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी. दोनों तरफ की यात्रा में यह राजमुंदरी, विजयवाड़ा और वारंगल में रुकेगी. बता दें कि यह दक्षिण भारत की दूसरी और देश की आठवीं वंदेभारत ट्रेन है. दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन मैसूरू से चेन्नई के बीच चल रही है.All set to serve the people of Telangana & Andhra Pradesh!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 14, 2023
Catch glimpses of the 8th Vande Bharat Express soon to be flagged off by Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi. pic.twitter.com/csDOMvwBxE
देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5.45 बजे चलेगी और दोपहर बाद 14.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में यह 14.45 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 23.15 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. ये ट्रेन करीब 700 किमी की दूरी महज 8 घंटे में पूरी कर लेगी. यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है.In this festive environment, today Telangana & Andhra Pradesh are receiving a grand present. Vande Bharat Express, in a way, will connect shared culture & shared heritage of Telangana & Andhra Pradesh: PM at the flag off of Vande Bharat Express b/w Secunderabad & Visakhapatnam pic.twitter.com/SUaSVPRqGD
— ANI (@ANI) January 15, 2023
बता दें कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 2019 में शुरू की गई थी. सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है.
इन रूट्स पर पहले चलाई जा चुकी है वंदे भारत ट्रेन
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई-गांधीनगर-वंदे भारत एक्सप्रेस
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
दिल्ली-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।