कानपुर देहात। रूरा क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले दफनाए गए शख्स को डीएम के आदेश के बाद फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पुलिस ने बुधवार सुबह कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया। दरअसल डेढ़ महीने पहले गांव के एक युवक की बाराजोड़ पर एक्सीडेंट से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने पास के ही खेत में शव को दफन कर दिया था। बाद परिजनों के जिलाधिकारी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाने पर जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट न होने पर जांच में कई बाधाएं आ रही थी जिसके बाद डीएम ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करने का आदेश जारी किया था।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।