Ticker

6/recent/ticker-posts

जोशीमठ में रोते बिलखते लोगों की दास्तांन, पीठ पर सिलेंडर लादकर विदा होती महिलांए

 देहरादून। जोशीमठ के हालात को लेकर पूरा देश चिंता में है। अति संवेदनशील इलाके में आए घरों को प्रशासन की ओर से गिराया जा रहा है। और प्रभावित लोगों को सुरक्षिक जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। दशकों से  तिनका तिनका जोड़कर बनाई अपनी गृहस्थियों को छोड़कर लोग जाने को मजबूर है। ऐसा करते वक्त उनके आंसू नहीं थम रहे है। जिसकी सिर्फ बानगी है ये वायरल वीडियो। इस वीडियों में दो महिलाएं अपने पीठ पर सिलेंडर लादे है और अपने रिश्तेदारोे से गले मिलकर रोते हुए विदाई ले रही है।  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ