Ticker

6/recent/ticker-posts

कपिल शर्मा के शो में विवेक बिंद्रा ने बताया डर के आगे जीत नहीं....होता है ये

दिल्ली। क्या कभी आपने सोचा है कि डर के आगे जीत नहीं दर्द होता है। जी हां ऐसा मानना है  कि बिजनेस टायकून विवेक बिंद्रा का। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो में  फेमस लोगों को बुलाकर उनका इंटरव्यू करते है। जिससे  
और लोग उनसे सफलता के मंत्र लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके। ऐसा ही शो का एक वीडियों क्लिप विवेक बिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डन इन में अपने ऑफिशिलय अकाउंट से शेयर किया। इस क्लिप में विवेक बिंद्रा बचपन से सुनते आ रहे पुरानी मान्यताओं की सच्चाई बताते नजर आ रहे है।  विवेक बिंद्रा बताते है कि सच के आगे जीत नही दर्द है और उसके बाद अगर काम उसी दिशा में करते है तब कहीं सफलता मिलती है। गाय दूध देती नहीं है बल्कि गाय से दूध निकाला जाता है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं, कुछ करना पड़ता है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ