इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 160 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना हेल्थ चेकअप करवाया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के 30 रोगियों, बीपी व शुगर के 90 मरीजों ने अपनी जांच कराकर दवाइयां ली। इसके अलावा खासी, सर्दी के 40 मरीजों ने अभियान का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ महरोज अख्तर, अरुण कुमार, डॉ आरती, डॉ एसके निगम, डॉ रीना सिंह, डॉ एस पी मिश्रा, श्रेया सिंह, रेनू श्रीवास्तव एवं सखी केंद्र टीम से माया सिंह, पुष्पा तिवारी, प्राची त्रिपाठी की सहभागिता रही।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।