कानपुर। बाबूपुरवा कालोनी में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया । जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर सा हो गया है। आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं। इलाकाई लोग खासे दहशत में हैं। आवारा कुत्तों के हमले के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है। कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से स्कूल भेजने में भी चिंतित रहते हैं। बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी चेहरों पर भय की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं। महिलाओं का कहना था कि आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से उन्हें हर समय घर के दरवाजे बंद रखने पड़ रहे हैं। इन दिनों आवारा कुत्तों की अचानक भीड़ टूट पड़ने से बच्चों का भी घर के बाहर खेलना और घूमना बंद हो गया है। कालोनी के लोगो के मुताबिक अब तक बड़ी संख्या में लोग कुत्तों का शिकार हो चुके है । बच्चो से लेकर बड़े कोई दही अछूता नहीं रहा है । गाड़ियों को दौड़ाना कटना आम बात हो गयी है । इलाकाई बाशिंदों के मुताबिक क्षेत्र का एक परिवार आवारा कुत्तों की हमदर्दी का दिखावा करने के साथ ही सभी से लड़ाई झगड़ा में भी करता है । ऐसे में लॉकिं ऑर्डर का भी खतरा बना हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।