कानपुर। लक्ष्मीपुरवा में बीते दो दिन से सीवर का पानी घुटनों तक भरा है। स्थानीय परिवार घरों में भरे गंदे पानी से परेशान है। जल कल विभाग की ओर से लगाई गई मोटर के चलने से पानी निकल जाता था लेकिन बीते दो दिन से मोटर खराब होने के कारण जल भराव का स्तर बढ़ा है। पानी की वजह से दीवाली भी नही मनाई। सभी नेता और अधिकारी लक्ष्मीपुरवा में आने से बचते है। लगभग दो महीने का समय बीतने के बाद भी लक्ष्मीपुरवा में जलभराव की समस्या कम नहीं हुई। इलाके में रहने वाले महेश गौतम, रुमिया, रेखा, शिवा, पुत्ती लाल, सतीश,सत्यम समेत कई परिवार जलभराव से परेशान है। लोगों का कहना है कि सब अधिकारी आकर सांत्वना दे जाते है कोई काम नहीं करते। महापौर प्रमिला पांडे भी बीते महीने दो दिन आकर खानाबदोशी करके चलीं गई। लेकिन समस्या जस की तस है। कई घर ढलान पर होने के कारण घरों के बाहर कूड़ा कचरा जम जाता है। स्थानीय लोग घर की छत पर त्रिपाल डालकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।