Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉयनेस ईस्ट क्लब ने दीवाली के मौके पर बांटी खाद्य सामग्री, गरीबों के चेहरे खिले

गरीबों को सामान बांटती लायनेस ईस्ट क्लब के सदस्य

कानपुर। लायनेस ईस्ट क्लब ने गुरुवार को विनायकपुर क्रॉसिंग  के पास की झुग्गियों में जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया। क्लब की ओर से किए गए लाइया, खील, खिलौने, दिए, बत्ती, तेल आदि के वितरण से लगभग 100 झुग्गियों को लाभ पहुंचा।क्लब ने बांटने वाले समान को सड़क किनारे विक्रेताओं से खरीदा जिससे उनकी भी आय हो सके और वह भी खुशी से दिवाली मना सकें। इसमें क्लब की अध्यक्षा अर्पणा सिंह, वॉइस एमसीसी हेमलता शर्मा, सचिव मीनू कोषाध्यक्ष सुषमा वर्मा ने विशेष योगदान किया ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ