कानपुर। महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला समिति की ओर से रविवार को मोतीझील स्थित वाल्मीकि उपवन में विशेष सर्वसमाज वर कन्या परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 71 जोड़ों के परिवार का परिचय समिति की ओर से कराया गया जिसमें सभी जोड़ों के परिवार संतुष्ट होकर विवाह करने के लिए तैयार है। मेला कमेटी के अध्यक्ष रामजियावन सागर ने बताया कि समिति इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन के अपने 25 वर्ष पूरे कर चुकी है। 9 अक्टूबर को मोतीझील के लॉन नं.-1 में सामूहिक विवाह का आयोजन करेगा। मेला प्रभारी कुसुम बक्षी ने बताया कि समिति की ओर से जितने रजिस्ट्रेशन और विवाह का शत प्रतिशत का रिकॉर्ड रहा है। समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को 51000 रु अनुदान राशि के तौर पर भी दिए जाते है ताकि वे अपना वैवाहिक जीवन शुरू कर सकें। इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण व सर संघ चालक मोहन भागवत आकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।