Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्रविहार में सीवर के पानी से जलभराव



कानपुर। आवास विकास कॉलोनी के मित्र विहार कैंपस जोन 6 में सीवर के मेनहोल से गंदा पानी लगातार बाहर निकलने से जलभराव की समस्या हो गई है। क्षेत्र में हर दो घरों के बीच सीवर का एक मेनहोल चैंबर है। कैंपस में ऐसे बारह चैंबर है जिनमें से हर एक से सीवर का पानी बाहर की ओर आ रहा है जिससे जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इलाके के लोग कई बार जलकल के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है जिसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। जलकल विभाग की ओऱ से सफाई कर्मचारी ने बताया कि कल्याणपुर केस्को ऑफिस के पास संपवेल है जिसमें हाई पॉवर मोटरों की सहायता से सीवर का पानी निकालता था। क्षेत्र में जलभराव की समस्या बीते बीस दिन से हो रही है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी में भी सीवर का पानी मिलकर आता है जिसकी वजह से टायफाइड, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियां हो रही है। बदबू की वजह से उल्टी, सिरदर्द की शिकायतें भी बढ़ी है।


अधिकारियों से कई बार शिकायत की है। बस आज कल में बात टाल देते है। बीते बीस दिन से बदबूदार जलभराव है। सांस लेना मुश्किल है।  –गोविंद सक्सेना, सचिव, मित्रविहार समिति


पानी की वजह से सारे बच्चे बीमार पड़े है। किसी को टायफाइड है तो किसी को मलेरिया हो गया है। समस्याएं बढ़ती जा रही है। –रानी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ