कानपुर। लाजपतनगर निवासी प्रताप चंद्र भाटिया के जज्बे को शहर सलाम करता है। प्रताप ने साठ फिसदी विकलांग होने के बावजूद देश के लिए लगातार गोल्ड व सिल्वर मैडल जीता है। वह वर्तमान समय में निर्माणी प्रतिष्ठान से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा कर रहे है। प्रताप ने कोसआन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स व साथ ही इलेक्ट्रिशयन के विभिन्न पदों पर काम भी किया। ये प्रतिष्ठान की विदेशी मशीनों में होने वाली तकनीकि गड़बड़ियों को सीमित समय पर सुधारने का हुनर रखते है। इनके नाम खमरीया फैक्ट्री गोल्ड मैडल, त्रिचला-पल्ली गोल्ड मैडल, चांदा एमपी गोल्ड मैडल व देहरादून, चेन्नई, हैदराबाद से सिल्वर मैडल जैसे अन्य मेडल है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।