Ticker

6/recent/ticker-posts

आशा ज्योति में केंद्र बरसात में हुआ जलमग्न


कानपुर। टपकती छत, कमरों में घुसा पानी और उनके बीच बैठे फरियादी ये हाल है आशा ज्योति केंद्र के। बुधवार को हुई बरसात में केंद्र के सभी कमरों और आंगन में लबालब पानी भरा गया। खुले बॉक्स में बिजली के तार लटक रहे है। जिसमें पानी गिरने गिर रहा है। इसकी वजह से शार्ट सर्किट और आग लगने का खतरा भी है। बरसात से बचते हुए आए फरियादी केंद्र में आकर भीग गए। टपकती छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं को महिला पुलिस ने सुना। केंद्र के लोगों ने बताया कि जलभराव की समस्या केंद्र में हर बार होती है। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या नालियों में फंसे कचरे की वजह से है। इसकी शिकायत डीपीओ जयदीप सिंह से कई बार की गई है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। वहीं डीपीओ ने बताया कि सरकार से आठ लाख रूपए का फंड केंद्र के लिए आवंटित किया गया था जिसको शासन की ओर से बिजली के बिल भुगतान के लिए दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि अगले महीने पहले हफ्ते में फंड आएगा तब केंद्र की सभी समस्याओं को हल किया जाएगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ