Ticker

6/recent/ticker-posts

कानपुर फिल्म अकेडमी ने किया लघु फिल्म का प्रीमियर लांच

 

कानपुर। खलासी लाइन स्थित प्रेक्षागार हरिहरनाथ में कानपुर फिल्म अकेडमी द्वारा बनाई गई लघु फिल्म बिट्टो हमाई कलेक्टर बन गई का प्रीमियर लांच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश त्रिवेदी नें लघु फिल्म का प्रीमियर लांच किया। फिल्म की पटकथा का लेखन व निर्देशन रवि वर्मा ने किया। लघु फिल्म बिट्टो हमाई कलेक्टर बन गई की कहानी गांव की एक दलित लड़की ललिता के इर्द-गिर्द घूमती है। ललिता पढ़ लिख कर आई ए एस बनना चाहती है। पिता मंगू एक गरीब मजदूर है, गांव के सरपंच का कर्ज भी उसके ऊपर हैं जिसकी वजह से आए दिन उसे व उसके बेटे को सरपंच के खेतों में बेगार करना पड़ता है। परेशान होकर एक दिन मंगू ललिता का ब्याह तय कर आता है। यह सुनकर ललिता घबरा जाती है और अगले दिन गांव छोड़कर कानपुर आ जाती है। शहर में आकर ललिता अपनी अध्यापिका के सहयोग से आई ए एस की तैयारी करने लगती है। इस तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। ललिता एक दलित की बेटी की जगह देश की बेटी कहलाना ज्यादा पसंद करती है। लेखक की यह सोच सराहनीय है। मुख्य अतिथि नें फिल्म के सभी कलाकारों के शानदार अभिनय की सराहना की। फिल्म में ललिता की भूमिका में आकृति मिश्रा, पिता मंगू की भूमिका में श्याम मनोहर तिवारी, मां की भूमिका में अनीता श्रीवास्तव और सरपंच की भूमिका में सुनील बाजपेई ने सराहनीय अभिनय किया है। अंकुर की भूमिका में निकुंज वर्मा ने शानदार अभिनय किया। इसके अलावा निर्देशक रवि ने गुडबाए मनू का कमाल तथा ए ब्रोकन ब्रेकप आदि हिट लघु फिल्मों को भी बनाया है। इसके अलावा इनकी फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित किया गया। इस अवसर पर इंद्र मोहन रोहतगी, संजीव दीक्षित, डॉ. राजेंद्र वर्मा, रवि श्रीवास्तव, पूनम वर्मा आदि मौजूद रहे।   

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ