Ticker

6/recent/ticker-posts

जाग्रति सेवा संस्थान ने मनाया अनंत चौदस का त्योहार

पूजा करती संस्था की अध्यक्ष दीक्षा तिवारी व वंदना मिश्रा 

कानपुर। अनंत अर्तुदर्शी के उपलक्ष्य में जाग्रती सेवा संस्थान में महिलाओं द्वारा विष्णु भगवान अनंता की पूजा करके अनंता संस्थान की सदस्यों ने एक दूसरे को बांधा। गणपति की पूजा व अर्चना करके उनका समापन किया। साथ ही महिलाएं मंगल गीतों पर जमकर झूमीं। हर राहगीर को प्रसाद के रूप में फल वितरण किया। आयोजन में भंडारा संस्था की संचालिका दीक्षा तिवारी और अध्यक्ष वंदना मिश्रा नें मुख्य भागीदारी निभाई। इस दौरान रोशनी, मंजू, सीमा, संजय, वेदिका, डिम्पल लालवानी आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ