Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतिम विकल्प से पहले पुस्तक का विमोचन

 

कानपुर। प्रेस क्लब बिल्हौर के तत्वाधान में रविवार को काकादेव में कवियत्री आस्था के काव्य संग्रह "अंतिम विकल्प से पहले" पुस्तक का लोकार्पण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ आलोचक व कवि डॉ. ओम निश्चल ने दीप प्रज्जवलित कर की। कवियत्री के पिता जगजीवन लाल यादव ने आस्था के व्यक्तित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर लोकार्पित कृति - "अंतिम विकल्प से पहले" से रचना पाठ करते हुए प्रीती शुक्ला ने मां-बेटी के रिश्तों पर केंद्रित रचना "बेटी के लिए" प्रस्तुत कर स्त्री की वर्तमान स्थिति बयां की। कहानीकार राजेंद्र राव ने कहा कि कवि केवल देता है कुछ लेता नहीं। मुख्य अतिथि डॉ. निश्चल ने कहा कि पुस्तक की लिखी कविताएं स्त्री की वास्तविक स्थिति को बयां करती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कथाकार,कवि व लेखक श्री कृष्ण बिहारी और वरिष्ठ कवि डा0 पंकज चतुर्वेदी, हरिश्चन्द्र दीक्षित समेत साहित्य जगत की अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ