Ticker

6/recent/ticker-posts

घूंसखोर इंस्पेक्टर राजेश सिंह से परेशान कानपुर देहात की जनता


कानपुर देहात। कोतवाली भोगनीपुर के इंस्पेक्टर राकेश सचान पर कुसरजापुर निवासी पीड़ित महिला ने 50,000रू रिश्वत लेने का आरोप लगाया। एसपी कानपुर देहात सुनीति से महिला ने लिखित में शिकायत की। भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त भोगनीपुर इंस्पेक्टर पर पहले भी वर्दी की आड़ में गुंडा गर्दी और पीड़ितों को धमकाने के आरोप स्थानीय लोगों ने लगाए है।

 पीड़ित ने बताया कि इंस्पेक्टर ने पहले आरोपी पक्ष से घूंस ली उसके बाद दबाव बनाकर पीड़िता से भी रिश्वत ली। जब पीड़िता गुरूवार सुबह अपने बच्चे के आरोपियों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानने के लिए पहुंची तो इंस्पेक्टर ने अपने बड़े अधिकारियों से संबंधों का हवाला देते हुए धमकाया और पीड़ित को जेल में डाल देने की बात कहकर धमकाया। इसके बाद पीड़िता ने कानपुर देहात एसपी सुनीति से लिखित शिकायत की। बता दें कि पहले भी इंस्पेक्टर पर घर में घुसकर धमकाने और रिश्वत लेने का आरोप लगता स्थानीय जनता ने लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ