* राहगीरों पर हमलावर हो जाते है आवारा जानवर
संवाद न्यूज एजेंसी
कानपुर। रामा डेंटल चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा है। कई बार शिकायत करने पर नगर निगम कर्मचारियों ने बुधवार सुबह सफाई की। उसके बाद हाल ये है कि गंदगी वहीं की वहीं है।
चौराहे पर रक्खे कूड़े दान में कूड़ा कचरा पड़ा पड़ा सड़ जाता है। बदबू के कारण लगी दुकानों के दुकानदार और वहां से निकलने वाले राहगीर परेशान हो जाते है। कई बार नगर निगम से कचरा न उठाने के लिए शिकायत गई लेकिन सुनवाई सफाई कभी कभी ही की जाती है। बीते दिन सफाई की गई लेकिन कूड़ा जस के तस पड़ा रहा। कूड़ेदान से बाहर फैला कचरा बदबू दे रहा था। आवारा जानवर कुत्ते, सुंवर आदि गंदगी में आकर बसेरा बना लेते है। जानवर कई बार राहगीरों पर हमला भी कर देते है। दुकानदारों का कहना है कि गंदगी से परेशान हो जाते है। बारिश के मौसम में समस्या और भी बढ़ जाती है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।