Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्ण जन्माष्टमी में के वी एन में हुए रंगारंग कार्यक्रम



कानपुर। के.वी.एन इंटर कॉलेज ने गोपाल विहार में धूम-धाम से कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर परिधान पहनकर राधा-कृष्ण की झांकी का मनमोहक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में कोई यशोदा का बाल गोपाल बना तो किसी ने निधिवन में रासलीला करते हुए राधा-कृष्ण की झांकी दिखाई। राधा-कृष्ण बने श्रेया मिश्रा व शगुन कुशवाहा की जोड़ी ने “बरसाने बुलवाके दूर जाया न करो गाने पर डांस कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं अनुराग गुप्ता व आयुष गुप्ता की जोड़ी ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में कन्हैया की नटखट छवि को दिखाया। कार्यक्रम में राशी गुप्ता, पूजा भटनागर, सुभी गुप्ता, वर्षा कश्यप, नव्या तिवारी, तमरीन व माही ने गोपी वेश में प्रस्तुति की। विद्यालय प्रबंधक रवीश द्विवेदी ने “कृष्ण जन्माष्टमी” का महत्व बताया। साथ ही प्रधानाचार्य विवेक मिश्रा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापिका उषा द्विवेदी, पूजा तिवारी, पल्लवी तिवारी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ