Ticker

6/recent/ticker-posts

दौड़ में 150 फेल, 29 से होगी मेडिकल परीक्षा

कानपुर। अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा के लिए चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में शामिल अभ्यर्थियों को रविवार सुबह 5 बजे रिपोटिंग टाइम दिया गया था। इसके लिए अभ्यर्थी परिजनों के साथ देर रात यहां पहुंचे। लेकिन, उन्हें ठहरने का कोई इंतजाम नहीं था। मजबूरी में उन्हें आसपास के मनमाने किराए के कमरों में रहना पड़ा।  जिसकी एवज में उनसे प्रति व्यक्ति के अनुसार 150 देने पड़े। यहां, खानपान का इंतजाम नहीं था। इसलिए उन्हें परेशानी का सामना उठाना पड़ा । यहां लोगों ने बताया कि रात को बारिश से काफी लोग भीग गए।

बताया गया कि परीक्षार्थियों को एंट्री कराने के बाद उनके डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद उन्हें दौड़ के लिए भेजा गया। उन्हें 1600 मीटर की दौड़ 6:30 मिनट में पूरी करनी थी। इसमें शामिल करीब 500 अभ्यर्थियों में डेढ़ सौ प्रतिभागी दौड़ में बाहर हो गए। उन्हें ई बस और सीएनजी से बस और रेलवे स्टेशन भेजा गया। इसी तरह अन्य अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को 20 डिप्स  (पुश अप) कराने का लक्ष्य दिया गया। इसमें  सफल होने के बाद एसआरटी (मानसिक समझ) के दो पेपर होंगे। इसका समय 45 मिनट रखा गया है। इसके बाद इन्हें लंच का समय दिया गया। अभ्यर्थियों के परिजनों ने बताया कि अंत में ग्रुप डिस्कशन होगा । जिसमें इसके बाद आज की शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसमें सफल होने वाले परीक्षार्थियों को 29 जून से शुरू होने वाले मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ