कानपुर। रक्षाबंधन के पर्व एवं आजादी के अमृत महोत्सव में गोल्डन लायनेस ईस्ट क्लब ने बुधवार को लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील सुन्थी एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पुनीत शर्मा के सहयोग से गैरसैंण ग्राउंड, कैंटोनमेंट में सैनिकों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। क्लब की अध्यक्ष अर्पणा सिंह ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की महानतम सेनाओं में से एक है। सेनिक देश के आंतरिक मुसीबतों और सीमा पर अपने शौर्य से देश को हमेशा गौरान्वित करते है। क्लब की बहनें सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए मिठाई के साथ 101 राखियां भेजी। क्लब की मेंबर भूतपूर्व सैनिक की पत्नी कुंती सिंह, सुषमा वर्मा आदि ने जवानों को क्लब की बहनों के साथ राखी मनाने के लिए धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।