Ticker

6/recent/ticker-posts

योग और जुंबा से बनेगा शरीर फिट

 

कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ने मंगलवार को गनेशियन स्क्वेयर में आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिटनेस और मानसिक शांति के लिए मेडिकल कॉलेज की आरोग्य कमेटी एवं मैडिविजन ने रिदम योगा का कार्यक्रम भी किया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के कई पोस्टर बनाएं। देश भक्ति से ओत-प्रोत छात्र-छात्राओं ने पोस्टर्स में डिजिटल इंडिया, स्वतंत्रता सेनानियों और सर्वधर्म समभाव के मनोहर चित्र बनाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. संजय काला व उपप्रधानाचार्य डॉ. रिचा गिरि ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार सुब्रत गोस्वामी, द्वितीय स्वस्तिका और तीसरा यमीका व आंचल को दिया। साथ ही प्रतिभाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट बांटे गए। छात्राओं के सर्वांगीण विकास केलिए कार्यक्रम में ज़ीलाइन एकेडमी के जीशान ने योग और जुंबा करवाया। इस पर छात्रों ने जमकर मजा किया। इस अवसर पर डॉ. जलज सक्सेना, डॉ. डाली रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ